मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों को पता करने के लिए-
- : मृदा परिक्षण के आधार पर फसलो में दिये जाने वाले पोषक तत्वों की मात्रा निश्चित करने के लिए
- : कम खर्च में ज्यादा उत्पादन के लिए
- : सभी पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए
- : मिट्टी की उर्वरता में हुए कमी को पूरा करने के लिए-
- : मिट्टी को स्वस्थ बनाने और अधिक उत्पादन के लिए ताकि हम केवल जरूरी पोषक तत्वों को ही मिट्टी में डालें।
- : मिट्टी में जिन पोषक तत्वों की कमी होगी सिर्फ उन्ही पोषक तत्वों को डालेगे जिससे हमें मुनाफा होगा और साथमें मिट्टी/खेत बन्जर होने से भी बच जाएगी।